पिता बनने पर Zomato देगी 182 दिन की छुट्टी और 70 हजार रुपए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Zomato के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपिन्दर गोयल ने घोषणा की है कि कंपनी महिलाओं को मातृत्व अवकाश के साथ-साथ अपने पुरुष कर्मचारियों को भी पिता बनने पर 26 सप्ताह के वेतन के साथ अवकाश देगी। इतना ही नहीं कंपनी नए अभिभावकों को हर बच्चे के लिए 1,000 डॉलर (करीब 69,262 रुपए) की एकमुश्त सहायता राशि भी देगी, ताकि वो अपने नए बच्चे का दुनिया में स्वागत कर सकें।