डार्क वेब की दुनिया में कुल 140 रुपये में बिक रही है आपकी प्रोफाइल !
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
डार्क वेब में आपकी प्रोफाइल 140 रुपये/दिन में बिक रही है। सिर्फ टॉर जैसे ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर जो कि अनजान कम्युनिकेशन की अनुमति देते हैं, उनके जरिए ही डार्क वेब को ऐक्सेस किया जा सकता है। यूजर्स के चोरी हुए डेटा में पासवर्ड, फोन नं. और ईमेल शामिल हैं। 3 तरह के ग्रुप डेटा बेचा रहे हैं। हैकर्स ने सिर्फ छोटी वेबसाइट्स से ही 7,000-8,000 डेटाबेस इकट्ठा कर लिया है।