Xiaomi गावों में खोलेगी 5000 Mi Store, 10 लाख रु. में करें आप भी बिजनेस
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: BGR India
Xiaomi कम बजट में बिजनेस शुरू करने वालों के लिए एक सौगात लेकर आया है। जिसमें अब कोई भी 10 लाख रु. से भी कम खर्चकर Mi स्टोर शुरु कर सकता है। बता दें Xiaomi कंपनी का विस्तार करते हुए साल 2019 के अंत तक 5 हजार Mi Store खोलने जा रही है। जिससे करीब 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। शाओमी ग्लोबल के वाइस प्रेसीडेंट और शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने बीते रोज रुरल रिटेल प्रोग्राम को लांच करते हुए ये जानकारी दी।