Xiaomi आज लॉन्च करेगा नया बिजनेस, अब गांवों में भी खुलेंगे Mi Store
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Tech Dach
Xiaomi ग्रामीण रिटेल को बढ़ावा देने के लिए नया बिजनेस ओपन करने वाला है। जिसके तहत Xiaomi आज ग्रामीण इलाकों में 500 से अधिक Mi Store खोलेगा। इससे ग्रामीण इलाकों में भी अब लोगों को Xiaomi के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हो जाएगें और वो भी बिल्कुल किफायती दामों पर। इस मौके पर कंपनी ने कहा कि हम नए बिजनेस को लेकर काफी उत्साहित हैं, Mi Home एक्सपीरियंस स्टोर के जरिए Xiaomi अपने ज्यादा से ज्यादा इंटरनेशनल प्रोडक्ट्स को भारत में पहुंचाएगा।