x

दुनिया का पहला Foldable Smartphone 'Flexpai', चीन में लॉन्च होते ही बिक्री शुरु

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Android Authority

Rouyu Technology ने दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल फोन लांच कर दिया। FlexPai नाम का ये फोन चीन में लांच किया गया है। इसके बाजार में आने से कई दिग्गज फोन निर्माता कंपनियों के पसीने छूट गए हैं। हालांकि Samsung इससे पहले इस तरह के फोन बनाने की बात कह चुकी है। बता दें ये दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल फोन है, जिसे कैसे भी तोड़ा मरोड़ा जा सकता है। बता दें FlexPai की कीमत 95,300 रु. है। ग्राहकों के लिए चीनी बाजारों में ये आज से उपलब्ध है।