'सोफिया' रोबोट ने जलवायु परिवर्तन पर बताया- कैसी हो 'आदर्श दुनिया'?
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter
दुनिया की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट नागरिक सोफिया ने इंदौर में आयोजित 51वीं International Round Square Conference में भाग लिया। जहां उसने जलवायु परिवर्तन पर बात की। सोफिया ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, जलवायु परिवर्तन पर विश्व के सभी देशों की सरकारों को अपनी नीति और विचारों में बदलाव लाने की जरूरत है। सोफिया ने कहा- आदर्श दुनिया वह होगी जहां मनुष्य समय की विस्तृत समझ रखता हो।