x

खतरे को भांपते हुए Google ने Play Store से हटाईं ये 85 Android Apps

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Google ने हाल ही में Play Store से ऐसी 85 Apps हटाई हैं, जो फोन से निजी जानकारियों चुरा रही थीं। ये Apps एक तरह के जासूसी Apps का हिस्सा हैं, जोकि आपके Phone में फुल स्क्रीन एड दिखाकर मोबाइल के बैकग्राउंड में चालू रहते थे और आपके फोन की अनलॉकिंग फंक्शन पर नजर रखते थे। जापानी साइबर सिक्योरिटी और डिफेंस कंपनी Trend Micro के मुताबिक बैकग्राउंड में चालू रहते हुए ये Apps फोन के सारे फंक्शंस पर नजर रखते हैं और डाटा लीक करते हैं।