RBI के नियमों की खिलाफत कर देश का ये बैंक दे रहा Without KYC Loan
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Social Media
अगर कोई बैंक बिना KYC के लोन दे तो ये सुनकर आप यकीन ना करे। दरअसल, ये गुजरात का एक कोऑपरेटिव बैंक है। जोकि एक नहीं बल्कि कई सारे लोगों को लोन दे रहा है। जबकि RBI का नियम कहता है कि बिना KYC के कोई भी लोन नहीं दे सकता है। इसके बावजूद ये बैंक लोगों को लोन दे रहा है। अहमदाबाद का कालूपुर कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक 1970 में कालूपुर नाम के एरिया में शुरू हुआ था, इसलिए बैंक का नाम भी Kalupur Commercial Co-operative Bank रखा गया।