x

इस ख़ास सिस्टम की मदद से अपराधियों सहित लापता बच्चों व नागरिकों की पहचान होगी आसान

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: Information Age | ACS

2020 से ग्रहमंत्रालय भारत में ऑटोमेटेड फेशियल रिक्गनिशन सिस्टम (एएफआरएस) शुरू करने जा रहा है जिसकी मदद से न केवल अपराधियों को पकड़ा जा सकेगा, बल्कि लापता बच्चों व नागरिकों की पहचान भी आसानी से की जा सकेगी। इस सिस्टम को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा लागू किया जाएगा और क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) के तहत इसे चलाया जाएगा | सीसीटीएनएस डाटाबेस में शामिल लोगो को एएफआरएस सॉफ्टवेयर द्वारा कवर किया जाएगा|