Wikileaks Founder Julian Assange को हुई 50 सप्ताह की जेल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आज Wikileaks Founder Julian Assange को 2012 में जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए लंदन कोर्ट ने 50 हफ्तों की जेल की सजा सुनाई। लंदन में इक्वाडोर दूतावास में 7 साल बिताने पर 47 वर्षीय असांजे 11 अप्रैल को गिरफ्तार हुए। असांजे 2012 में दूतावास रहे, ताकि स्वीडन में यौन उत्पीड़न के आरोपों से बच सकें। इक्वाडोर द्वारा उनके शरणार्थी का दर्जा समाप्त होने पर वो गिरफ्तार हुए।