x

जानें आख़िर क्यों क्रम में नहीं होते कम्प्यूटर कीबोर्ड में सारे अक्षर?

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आप जानते हैं आखिर कीबोर्ड के सारे अक्षर ऊपर नीचे कहीं भी क्यों लगे होते हैं? दरसअल, क्रिस्टोफर शॉल्स ने क्वार्टी की रूपरेखा तैयार की। जब शॉल्स शब्दों की पद्धति और क्रम का निर्धारण कर रहे थे तो उन्होंने यह पाया कि जब क्रम को सीधा रखा गया तो बटन जाम हो रहे थे और एक के बाद एक होने की वजह से दबाने में मुश्किल हो रही थी।