WhatsApp ने SMEs और Startups के विकास के लिए CII से मिलाया हाथ
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
WhatsApp ने हाल ही में Confederation of Indian Industry (CII) के साथ साझेदारी की है। WhatsApp के मुताबिक CII के साथ ये साझेदारी उसने इसलिए की है, ताकि छोटे और मध्यम उद्यमियों के अलावा नए उद्यमियों को भी रोजगार की ट्रेनिंग दी जा सके। इसके साथ ही उन्हें कारोबार की बारीकियां भी सिखाई व समझाई जा सकें। आपको बता दें WhatsApp और CII, SME Technology Facilitation Centre के जरिए SMEs और स्टार्टअप को बढ़ावा देने पर विचार कर रहे हैं।