WhatsApp में जुड़ा Fingerprint and Face ID Security फीचर, जानें खासियत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
दुनिया के सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में सिक्योरिटी से जुड़ा फीचर आ चुका है। ये फिलहाल एंड्रॉयड डिवाइस के लिए है और ये बीटा वर्जन में है। इसके तहत ऑथेन्टिकेशन के लिए बायोमेट्रिक यूज किया गया है। यानी इस फीचर के तहत यूजर्स फिंगरप्रिंट लगा कर वॉट्सऐप वैसे ही लॉक कर सकते हैं जैसे अपने स्मार्टफोन को लॉक करते हैं। जबकि ये साफ नहीं है कि इस फीचर को कंपनी स्टेबल बिल्ड के साथ सभी यूजर्स को कब देगी।