रात में साइकिलिंग करने वालों के लिए इस कंपनी ने बनाई ये खास डिवाइस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: WAYV
रात में साइकिल चलाने वालों की रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए स्टार्टअप कंपनी WAYV ने कवच और हेलमेट एडाप्टर से लैस स्मार्ट बाइक लाइट पेश की है। दरअसल, रात में साइकिलिंग करने वाले लोग कई बार दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में कंपनी ने पहल करते हुए ये स्मार्ट बाइक लाइक बनाई है। इसे चालक पहन सकता है या फिर बैगपैक में भी फिट कर सकत है। वहीं इसमें 200 से ज्यादा LED लाइट्स लगी हैं।