x

Vitual Reality के जरिए अब ऑपरेशन करेंगे डॉक्टर्स, नई तकनीक विकसित

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Vitual Reality के जरिए मेडिकल के छात्रों को बिना किसी शल्य उपकरण और मरीज के सर्जरी की ट्रेनिंग दी जा सकेगी। इस तकनीक से छात्र बाकायदा खुद को ऑपरेशन थिएटर में महसूस करेंगे। मरीज के शरीर पर छात्र चीरा भी लगाएंगे और ऑपरेशन के बाद टांके भी लगाएंगे। स्टार्टअप AB Hospital के तहत ये तकनीक विकसित हुई है। जिसने VR बॉक्स की तरह दिखने वाला ऐसा उपकरण बनाया है, जो मेडिकल छात्रों को सर्जरी, नर्सिंग का हाइटेक प्रशिक्षण देने में सक्षम है।