वेनेजुएला में बिजली सप्लाई ठप, बंद करने पड़े स्कूल-ऑफिस
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: NBC Chicago
राष्ट्रपति मादुरो और विपक्षी नेता जुआन गुइदो के बीच सत्ता-संघर्ष और आर्थिक तंगी से जुझ रहे वेनेजुएला में कल स्कूल और ऑफिस इसलिए बंद करने पड़े; क्योंकि पूरे देश में ब्लैकआउट छा गया। दरअसल, बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के कारण देश का अधिकांश भाग अंधेरे में डूब गया। 24 घंटे तक बिजली सप्लाइ ठप रहने के बाद देश के कई हिस्सों में बिजली सेवा फिर से बहाल हो गई।