अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशों ने रूस पर लगाए साइबर हमले के आरोप
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Sky News
अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशों ने रूसी सैन्य खुफिया एजेंसी GRU पर दुनियाभर में साइबर हमले कराने के आरोप लगाए हैं। जिन्हें रूस ने खारिज कर दिया है। अमेरिका के मुताबिक रूस ने शीर्ष ओलम्पिक खिलाड़ियों, एंटी डोपिंग एजेंसी व परमाणु कंपनी को निशाना बनाकर साइबर हमला किया। गौरतलब है कि रूस की GRU सैन्य खुफिया एजेंसी के 7 एजेंटों पर साइबर हमले के आरोप हैं। इनमें से 3 पर 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित हस्तक्षेप का आरोप भी हैं।