युगांडा: बस दुर्घटना में 19 NGO Activists की मौत: पुलिस
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter@mchebet
पूर्वी युगांडा में हुए बस हादसे में एक गैर सरकारी संगठन (NGO) के कम से कम 19 Activists की मौत हो गई और 6 अन्य Activists घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बस के अनियंत्रित होकर एक ऊंची चट्टान से लुढ़क जाने के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय पुलिस के एक प्रवक्ता ने बीते दिन पत्रकारों को बताया कि बस चट्टान से लुढ़कती हुई दर्रे में जा गिरी और इसमें 19 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है तथा 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।