Yulu से हाथ मिलाकर E-Bikes और Cycles के बाजार में शामिल हुई Uber
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
UBER ने India में E-Bikes और Cycles के बढ़ते बाजार में शामिल होने के लिए Bicycle Sharing Platform Yulu से हाथ मिलाया। जिससे देश में Taxi Services के बिजनेस के लिए खतरा पैदा हुआ। Yulu, बैंगलोर आधारित एक स्टार्टअप है, जो अपने प्लेटफॉर्म पर 500 E-Bikes और 4,500 Bicycles देता है। गौरतलब है कि Ola पहले ही भारत में E-Bike क्षेत्र में 100 मिलियन डॉलर का निवेश कर चुकी है।