UAE ने अंतरिक्ष में भेजा अपना पहला एस्ट्रोनॉट, मोदी ने दी बधाई
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
रूसी अंतरिक्ष यान सोयूज एमएस-15 के जरिए UAE के पूर्व वायुसेना फाइटर पायलट हज्जा-अल-मंसूरी अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचे। दो साल पहले ह्यूमन स्पेस मिशन में जुटे UAE की इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने बधाई दी। हज्जा और अमेरिकी एस्ट्रोनॉट जेसिका मीर पहली बार जबकि रूसी कॉस्मोनॉट ओलेग स्क्रिपोचका तीसरी बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे। 4020 लोगों में से चुने गए इन दो लोगों की ट्रेनिंग 1 साल तक चली।