6200 फीट की ऊंचाई पर पायलट बेहोश, पहली बार उड़ने भरने वाले ने कराई लैंडिंग
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
ऑस्ट्रेलिया में उड़ान का प्रशिक्षण ले रहे छात्र मैक्स सिल्वेस्टर के ट्रेनर रॉबर्ट मोलार्ड 6200 फीट की ऊंचाई पर बेहोश हुए तो पहली बार उड़ान भरने वाले मैक्स ने ही सुरक्षित लैंडिंग कराई। ट्रेनर को बेहोश देख छात्र मैक्स ने पैनिक बटन दबाकर एटीसी से मदद मांगी और एटीसी ने भी नौसिखिए पायलट को निर्देश देकर 20 मिनट में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई। घटना जेंडाकोट एयरपोर्ट पर दो सीटों वाले सेसना विमान में घटी।