अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास, 2022 तक 14 एकड़ में बनेगा ये मंदिर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Wikipedia
UAE की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में सैंकड़ों लोग शामिल हुए। इसका निर्माण बोचासंवासी श्री अक्षर-पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था कर रही है। मंदिर की आधारशिला राजस्थान से ले जाए गए गुलाबी पत्थरों से रखी गई है। ये मंदिर कुल 55,000 स्क्वायर मीटर यानि 14 एकड़ में बनकर 2020 तक पूरा होगा। इस मंदिर में प्रार्थना हॉल, आगंतुक हाल, गैलरीज, फूड कोर्ट, गार्डन और दुकानें होंगी।