x

14 वर्षीय लड़के ने किया मैलवेयर अटैक, स्मार्ट टीवी और गैजेट्स हो रहे खराब

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

2017 BrickerBot मैलवेयर अटैक जैसा एक और अटैक हुआ। जिसे 14 वर्षीय लड़के ने कोडनेम 'Light Leafon' के तहत अंजाम दिया। लड़के ने एक वायरस बनाया, जो मोडेम, स्मार्ट टीवी और अन्य गैजेट्स खराब कर रहा है। ZDNet के मुताबिक नए मैलवेयर Silex से स्मार्ट IoT डिवाइसेज खराब हो रही हैं। बता दें मैलवेयर डिवाइस के नेटवर्क कन्फिगरेशंस को हटाने के अलावा फायरवॉल रूल्स तोड़कर डाटा वाइप कर देता है।