पर्यावरण संरक्षण की ओर इंडियन रेलवे, रद्दी बोतलों से बनाएगा टीशर्ट-टोपी
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
भारतीय रेलवे विभाग ने एक नए स्टार्टअप के द्वारा करोड़ों लोगों की कमाई के लिए एक नया जरिया खोज निकला है। खबर के अनुसार यह उद्यम 'एक पंथ,तीन काज' की तरह काम करेगा। जिसके तहत एक तो हर रद्दी बोतल पर लोगों को पांच-पांच रुपए मिलेंगे, दूसरा उन रद्दी बोतलों से टी-शर्ट और टोपियां बनाई जाएंगी और तीसरा इससे देश में बढ़ रहा प्रदूषण कम होकर, पर्यावरण भी संरक्षित होगा।