ये स्टार्टअप कंपनी जल्द ही बाजार में उपलब्ध कराएगी कीड़ो से बना पाश्ता
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Aaj Tak
जल्द ही कीड़ो से बना पास्ता बाजार में मिलेगा। हॉन्ग-कॉन्ग एंटरप्रेन्योर कथरीना उंगर अपने स्टार्टअप लिविंग फार्म के जरिए इसे बाजार में उपलब्ध कराने जा रही है। इसके पीछे उनका मानना है कि 2050 में धरती पर करीब 9 अरब लोग होंगे, इसलिए अपना पेट भरने के लिए नए तरीके तलाशने होंगे। 28 साल की कटरीना 2016 से 10,000 रु. की कीमत वाले इस इन्सेक्ट इनक्यूबेटर को बना रही हैं। इससे पहले स्विटजरलैंड की एक फूड चेन बग बर्गर भी लॉन्च कर चुकी है।