x

हवा से पीने का पानी बनाएगी ये कंपनी, बिल गेट्स और जेफ बेजोस ने लगाया पैसा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

US Based Zero Mass Water, Inc. ने ऐसा सोलर पैनल बनाया है। जो हवा से भाप सोखकर उस भाप की अशुध्दियां दूर कर उसे पीने लायक पानी में बदलेगा। पानी की क्वालिटी को जांचने के लिए इस स्टार्टअप ने नया सेंसर लांच किया है। दुनियाभर में 210 करोड़ लोगों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिलता। लेकिन इसके बाद काफी लोगों को पीने का शुध्द पानी उपलब्ध हो सकेगा। इस प्रोजेक्ट में बिल गेट्स और जेफ बेजोस जैसे बड़े निवेशकों ने 7 हजार करोड़ निवेश किए हैं।