x

इस कंपनी ने बनाया दुनिया का पहला हाथ में पहनने वाला स्मार्टफोन

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

ZTE Nubia ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में अपने फ्लैसिबल हैंडसेट को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस फोन को nubia-α (Alpha) कहा जा रहा है। MWC 2019 में Nubia के अलावा Samsung और Huawei भी अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारियों में लगे हैं। गौरतलब है कि nubia-α (Alpha) को यूजर हाथ की कलाई में पहन पाएंगे। इसमें कर्व्ड OLED टच स्क्रीन डिस्प्ले होगा जिसके लिए कंपनी की फ्लैक्सिबल डिस्प्ले तकनीक Flex का इस्तेमाल किया गया है।