x

Google में Bug डालकर Search Result में किया जा रहा बदलाव

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Google के Search Result को एक छोटा सा Bug डालकर भी बदला जा सकता है। इसका पता हाल ही में चला जब एक बग के चलते थोड़ा सा बदलाव करके किसी को भी सर्च रिजल्ट में ऊपर दिखाया जा सकता है। किसी भी साइट के नॉलेज पैनल में जाकर शेयर लिंक कॉपी और फिर सर्च बार में पेस्ट करने के बाद इसमें बदलाव करके कुछ भी लिखा जा सकता है और वही सबसे ऊपर ट्रेंड करते हुए दिखता फिर रहेगा। वहीं Google ने माना है कि इस Bug को Fix करने की कोशिश की जा रही है।