दुनिया की सबसे लंबी फ्लाइट 19 घंटों में करेगी सिंगापुर से न्यू यॉर्क तक का सफर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Search flights
दुनिया की सबसे लंबी उड़ान के लिए सिंगाापुर एयरलाइंस की फ्लाइट A350-900 16,700 किमी. की दूरी 18 घंटे 45 मिनट में पूरी करेगी। इस फ्लाइट में 2 पायलट, 1 स्पेशल वेलनेस मेन्यू 2 फर्स्ट ऑफिसर के साथ 13 केबिन क्रू सदस्य होंगे। इसमें 161 यात्री सवार होंगे, जिनमें 67 बिजनेस क्लास में, 94 प्रीमियम इकॉनमी क्लास में सवार होंगे। पायलट 20 घंटे तक लगातार उड़ान भी भर सकता है। इस मामले में दोहा फ्लाइट 17:40 घंटे का पहले रिकॉर्ड बना चुकी है।