अब Google Play Store पर आया वायरस, बढ़ा हैकिंग का खतरा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Google के बनाए Android में अकसर वायरस आते रहते हैं। इसके साथ ही Android Users के साथ हैकिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इस बार रिसर्चस ने एक अलग तरह के Trojan यानी वायरस का पता लगाया है, जिसमें कई घातक फीचर्स हैं और इस वायरस का नाम 'GPlayed' है। इस वायरस वाले ऐप में कुछ ऐसे खतरनाक फीचर्स हैं जो कि हैकर्स के लिए काफी काम आ सकते हैं। इस ऐप लोगों को धोखा दे रहा हैं, क्योंकि इसका Icon बिल्कुल Google Play Store की तरह दिखता है।