x

असम की इस दुर्लभ किस्म की चाय ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, नीलामी में 75 हजार रुपये प्रति किलो की लगी बोली

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Wikipedia

असम की एक चाय अपनी कीमत की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र (जीटीएसी) में एक दुर्लभ किस्म की चाय की नीलामी 75 हजार रुपये प्रति किलो की दर से हुई। ये दुर्लभ चाय ऊपरी असम के दिकॉम टी एस्टेट में पैदा होती है। जीटीएसी खरीदार एसोसिएशन के सचिव दिनेश बिहानी ने जानकारी दी कि 'गोल्डन बटरफ्लाई' चाय को असम टी ट्रेडर्स ने खरीदा।