Dr. MGR के नाम पर रखा गया एशिया के सबसे बड़े बस अड्डे का नाम
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Wikipedia
तमिलनाडु में कोयमबेडु स्थित चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस का नाम बदलकर अब पुरची थालीवार डॉ एमजीआर बस टर्मिनस रखा गया है। बता दें चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस चेन्नई का एक आधुनिकतम बस टर्मिनस है। यह 37 एकड़ में फ़ैला हुआ एशिया का सबसे बड़ा बस अड्डा है। इसे अपनी गुणवत्ता और प्रबंधन के लिए ISO 9001:2000 का गुणवत्ता सर्टिफिकेट मिला हुआ है। इसका उद्घाटन 18 नवंबर, 2002 को किया गया था। इसे करुणानिधि सरकार ने 103 करोड़ की लागत से बनाया था।