ट्रंप के खिलाफ जानलेवा साजिश, इस विषैले पदार्थ को सूंघने भर से जा सकती थी जान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जानलेवा साजिश करते हुए उनके पत्रों में विषैला पदार्थ राइसिन भेजे जाने की खबर सामने आई हैं। ट्रंप के बाद पेंटागन के जांच केंद्र में भी ठीक वैसे ही दो संदिग्ध लिफाफे मिले। इनमें रक्षा मंत्री जिम मैटिस व नौसेना चीफ एडमिरल जॉन रिचर्डसन का नाम लिखा था। बता दें कि राइसिन को निगलने या सूंघने भर से ही ये कुछ मिनटों में ही जानलेवा साबित हो सकता है। इसका असर सायनाइड के मुकाबले 6,000 गुना ज्यादा होता है।