International Kite Festival: गुजरात के राजकोट में पंतगों से सजा आसमान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter@ANI
गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया है। अहमदाबाद के अलावा आज महोत्सव के दूसरे दिन राजकोट में भी इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल की शुरुआत हुई। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम समेत 45 देशों के150 पतंगबाज इस फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे हैं। बड़ी-बड़ी तितलियों से लेकर ड्रैगन, घोड़े, बैलून, फ्रूट्स समेत कई तरह की पतंगें आसमान में उड़ती नजर आ रही हैं। काइट फेस्टिवल के दौरान रात में भी “टुक्कल्स’ पतंगें उड़ाई जाती हैं।