बैंगलोर में खुला देश का पहला Bitcoin ATM, 1 Bitcoin की कीमत है 4,68,767 रुपये
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Bitcoin News
जहां दुनिया में Crypto करेंसी की वैधता को लेकर अनिश्चितता है। वहीं, भारत में बैंकों के Crypto करेंसी के बिजनेस पर RBI ने पूरी तरह से रोक लगा दी है। लेकिन इस बीच UNICON TECHNOLOGY PVT. LTD. ने बैंगलोर के केम्प फोर्ट मॉल में देश का पहला Bitcoin ATM खोला है। ग्राहक हर रोज 1,000 से 10,000 रु. तक का लेन-देन कर सकेंगे। Bitcoin ATM में कैश जमा कर Crypto करेंसी खरीद पाएंगे। Reference Number के जरिए Cash Withdrawal की सुविधा भी मिलेगी।