साइंस पत्रिका का दावा, पूर्वानुमान से कहीं अधिक तेजी से पिघल रहे हैं ग्लेशियर
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
'साइंस’ पत्रिका में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार पूर्वानुमान की तुलना में समुद्र में मौजूद ग्लेशियर कहीं अधिक तेजी से पिघल रहे हैं। इस अध्ययन से जलवायु के चलते समुद्र के जलस्तर में इजाफा को लेकर पूर्वानुमान के तरीकों में सुधार हो सकता है। पत्रिका द्वारा किया गया अध्ययन यह दिखाता है कि ग्लेशियर पिघलने के बारे में मौजूदा सिद्धांत में पिघलने की दर को काफी कम करके आंका गया है।