x

तमिलनाडु: Pamban Sea पर मोदी सरकार बना रही है ये Unique Vertical Bridge

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Twitter@ANI

इंडियन रेलवे रामेश्वरम से देश के प्रमुख हिस्सों को जोड़ने वाला देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। 104 साल पुराने पम्बन ब्रिज की जगह नया वर्टिकल-लिफ्ट ब्रिज जहाजों और स्टीमर को बिना किसी बाधा के गुजरने में मदद करेगा। बता दें 2 km. लंबे इस पुल की लागत 250 करोड़ रु. होगी और ये अगले 4 सालों में तैयार होगा। इसके पहले चरण के अंतर्गत Soil-Testing हो गई है। नए ब्रिज के बाद पम्बन ब्रिज को हटा दिया जाएगा।