स्विस बैंकों के खातेधारकों को नोटिस, अब भारत सरकार को दी जा रही खातों की जानकारी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter
जल्द ही भारत सरकार को स्विस बैंकों में भारतीयों के खातों की जानकारी मिलने वाली है। गौरतलब है कि स्विस अधिकारियों ने HSBC Bank में खाता रखने वाले भारतीयों से इस संबंध में लिखित सहमति देने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। बता दें स्विस अधिकारियों के नोटिस में 1 अप्रैल 2011 से खातों की जानकारी देने को कहा गया है। वहीं स्विस बैंकों के सहमति पत्र के मुताबिक भारतीय अधिकारियों ने जो सूचना मांगी है वो देने के लिए वो सहमति देते हैं।