सुप्रीम कोर्ट ने सेरिडॉन सहित तीन दवाइयों से हटाया प्रतिबंध
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
आज सुप्रीम कोर्ट ने सेरिडॉन सहित 3 दवाओं से प्रतिबंध हटा दिया है लेकिन अन्य 325 दवाइयों पर बैन अभी बाकी है. यह 3 दवाईयां आसानी से बाजार में बेची और खरीदी जा सकती हैं. साथ ही कोर्ट ने केन्द्र सरकार से दवाओं पर लगे प्रतिबंध पर जवाब मांगा है. आपको बता दें कि साल 2017 के सितंबर महीने में केन्द्र सरकार ने 328 दवाइयों को बैन कर दिया था. जिसकी वजह से 6 हजार ब्रांड बन्द हो गए थे. सरकार के द्वारा बैन हुई दवाइयां आसानी से मार्किट में मिल रही है.