SC ने 9 लोगों के हत्यारे की फांसी की सजा उम्रकैद में की तब्दील
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आज सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए पुणे के एक ड्राइवर को मिली फांसी की सजा को माफ कर दिया है। अब इस ड्राइवर को आजीवान कारावास में रहना पड़ेगा। बता दें दोषी ड्राइवर संतोष माने ने साल 2012 में बस से कुचलकर 9 लोगों की हत्या की थी। पुणे की एक अदालत ने साल 2013 में दोषी ड्राइवर संतोष माने को फांसी की सजा सुनाई थी। कोर्ट में संतोष के खिलाफ हत्या, सरकारी संपत्ति के नुकसान और दहशत फैलाने का आरोप तय किया गया था।