स्टार्टअप के कथित एंजेल टैक्स पर नियम होंगे नरम
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
एंजेल इन्वेस्टर्स के लिए इग्जेम्प्शन के नियम नरम किए जा सकते हैं। अभी शर्त ये है कि पिछले 3 वर्षों में औसत रिटर्न्ड इनकम 25 लाख रु. और पिछले वित्त वर्ष के आखिरी दिन नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये होनी चाहिए। हालांकि बदलाव के तहत केवल ये शर्त रखी जा सकती है कि पिछले वित्त वर्ष में निवेशक की रिटर्न्ड इनकम 50 लाख रुपये या इससे ज्यादा हो। बदलाव के बाद 10 करोड़ रुपये तक की लिमिट में पेड-अप शेयर कैपिटल और प्रीमियम भी शामिल माने जाएंगे।