Facebook जल्द पेश करेगा LOL सेक्शन, जानें आएगा किस काम
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Facebook के युवा यूजर्स को जल्द ही 'LOL' मिलने वाला है। जिसे लेकर कंपनी तैयारी कर रही हैं। LOL को लेकर कंपनी का मानना है कि LOL को 100 हाई-स्कूल यूजर्स के लिए टेस्ट कर रहा है। कंपनी ने इन यूजर्स से एक नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट साइन कराया है। इंस्टाग्राम फीड्स की तरह, LOL में कई For You, Animals, Pranks समेत कुछ अन्य कैटेगरीज शामिल होंगी। LOL के तहत कई memes और GIFS दिए जाएंगे। ये फीचर खासकर युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है।