सिंगापुर में नीरव मोदी का करीब 45 करोड़ रुपये का खाता सीज
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
सिंगापुर हाईकोर्ट ने नीरव मोदी मामले में कारवाई करते हुए पूर्वी मोदी और मानक मेहता के बैंक खाते सीज किए। बैंक खाते में 6.122 मिलियन डॉलर यानी 44.41 करोड़ रुपये थे। सिंगापुर हाईकोर्ट ने ये कारवाई ED की सिफारिश पर की है। ED ने इस बैंक खाते को मनी लॉड्रिंग कानून के तहत अटैच किया था। इस पर संबंधित अथॉरिटी ने 8 मार्च 2019 को कंफर्म भी कर दिया था।