श्री रामायण एक्सप्रेस की आज से शुरुआत, श्रीलंका तक कराएगी यात्रा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter @piyushgoyal
भारतीय रेलवे आज से श्री रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत करने जा रही है। ये विशेष पर्यटन ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से रवाना होगी। जिसके बाद ये ट्रेन अयोध्या, हनुमान गढ़ी, रामकोट और कनक भवन मंदिर जाएगी। ट्रेन रामायण सर्किट के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम को कवर करेगी। ये ट्रेन अपनी यात्रा तमिलनाडु के रामेश्वरम में 16 दिनों में पूरी करेगी।