x

बाजार धराशायी, सेंसेक्स 505 अंक तो निफ्टी 137 अंक गिरकर हुआ बंद

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: shortpedia

सोमवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑटो, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 505 अंक टूटकर 37,586 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 137 अंक गिरकर 11,378 के स्तर पर क्लोज हुआ। हैवीवेट RIL, HDFC, HDFC बैंक, आईटीसी, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एसबीआई, एचयूएल और ICICI बैंक शेयर गिरे। BSE पर 14500 से ज्यादा शेयर लुढ़के। बाजार में गिरावट से निवेशकों के 1.11 लाख करोड़ रुपए डूब गए।