x

शेयर बाजार में गिरावट, BSE और NSE पर लगी बाजार की मार

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आज भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 213.51 अंकों की गिरावट के साथ 33,920.87 पर और निफ्टी 79.00 अंकों की कमजोरी के साथ 10,166.25 पर कारोबार करते देखे गए। फिलहाल BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 94.83 अंक गिरकर 34,039.55 पर जबकि NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 41.85 अंक गिरकर 10,207 पर खुला है। तेल एवं गैस, उपभोक्ता टिकाऊ, लोक उपक्रम, आईटी तथा बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों की बिकवाली के साथ ये गिरावट दर्ज की गई।