ISRO ने दूसरी बार सफलतापूर्वक बदली Chandrayaan-2 की कक्षा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
ISRO के वैज्ञानिकों ने Chandrayaan-2 को पृथ्वी की कक्षा में आगे बढ़ाया। 22 जुलाई को लॉन्च के बाद Chandrayaan-2 को पेरिजी 170 किलोमीटर और एपोजी 45,475 किलोमीटर पर स्थापित किया गया था। अब बीती रात 1.08 बजे Chandrayaan-2 की कक्षा में सफलतापूर्वक बदलाव किया गया। अब इसकी पेरिजी 251 किलोमीटर और एपोजी 54,829 किलोमीटर हुई। बता दें चंद्रयान-2 के ऑर्बिट को 6 अगस्त तक पृथ्वी के चारों तरफ बदला जाएगा।