वैज्ञानिकों ने विकसित किया ऐसा सेंसर जो पहचान सकता है आपकी आवाज
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिकों ने ऐसा लचीला और पहने जाने योग्य सेंसर विकसित किया है जो गर्दन की त्वचा में होने वाले वाइब्रेशन के आधार पर आपकी आवाज की सटीक पहचान कर सकता है।ज्ञात हो कि आवाज की पहचान करने वाला फीचर आजकल ज्यादातर स्मार्ट फोन में आता है,लेकिन उनकी पहचान बहुत सटीक नहीं होती है।इस सेंसर को यदि गर्दन में पहना जाए तो वह वहां की त्वचा के वाइब्रेशन से आवाज की सटीक पहचान कर लेगा।