SC के आदेश के बाद गुजरात फर्जी एनकाउंटर की रिपोर्ट होगी सार्वजनिक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
SC ने गुजरात में 2002 से 2006 के दौरान हुईं कथित 24 फर्जी एनकाउंटर पर जस्टिस एचएस बेदी की अंतिम रिपोर्ट पक्षकारों को सौंपने को कहा है। SC ने इसके लिए गुजरात सरकार को निर्देश दिए है। इससे पहले राज्य सरकार ने SC से अनुरोध किया था कि पक्षकारों को रिपोर्ट नहीं सौंपा जाए, जिसे कोर्ट ने नहीं माना। सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश दिवंगत पत्रकार बीजी वर्गीज और गीतकार जावेद अख्तर की 2007 में दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुई दिया है।