42 करोड़ कस्टमर्स को SBI का तोहफा, आज से सस्ता हुआ होम/ऑटो लोन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
SBI ने सभी अवधि के कर्ज पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में 0.05% की कटौती की। जिसके चलते 10 जुलाई यानि आज से SBI होम लोन या ऑटो लोन लेना सस्ता हुआ। इसका फायदा 42 करोड़ कस्टमर्स उठा सकते हैं। अब 1 साल के लिए होम लाेन पर न्यूनतम ब्याज दर 0.05% घटकर 8.40% हुई। करीब 4 महीने में SBI ने तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती की है।